राजनीति: बिन्सर वन्य जीव विहार में वनाग्नि की घटना के लिए जिम्मेदार तीन अधिकारी सस्पेंड
देहरादून/हल्द्वानी, 14 जून (आईएएनएस)। उत्तराखंड में अल्मोड़ा जिले के बिन्सर में जंगल की आग बुझाने के दौरान चार वनकर्मी की मौत हो गई। जबकि, चार वनकर्मी गंभीर रूप से झुलस गए हैं। घायलों को दिल्ली एम्स में बेहतर इलाज के लिए भेजा गया है।
दूसरी तरफ अल्मोड़ा के बिन्सर जीव विहार में वनाग्नि की घटना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लगातार अपनी नजर बनाए रखी है। इस मामले में मुख्यमंत्री धामी ने लापरवाह अफसरों पर बड़ी कारवाई करते हुए तीन अधिकारियों को सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं।
सीएम धामी ने सीसीएफ कुमाऊं, चीफ कंजरवेटर नॉर्थ, डीएफओ अल्मोड़ा को सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने बताया कि इस घटना में घायल वनकर्मियों को एयरलिफ्ट कर हायर सेंटर भेजा जा रहा है। इसके अलावा भविष्य में इस तरह की घटना ना हो, उसे लेकर भी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री धामी ने घटना पर खेद जताते हुए पीड़ित परिजनों को भरोसा दिया है कि घायल वनकर्मी जल्द से जल्द स्वस्थ होंगे। उन्होंने बताया कि घायल वनकर्मियों को एयर एम्बुलेंस से दिल्ली के एम्स भेजा जा रहा है। हमारी सरकार पीड़ितों की हर संभव सहायता के लिए प्रतिबद्ध है।
--आईएएनएसएस
स्मिता/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 Jun 2024 3:50 PM IST