अपराध: राजस्थान से अपहृत 3 महीने के बच्चे की 18 घंटे में बरामदगी, अपहरणकर्ता गिरफ्तार

नई दिल्ली, 21 अगस्त (आईएएनएस)। राजस्थान के खेतड़ी से अपहृत तीन महीने के बच्चे को दिल्ली पुलिस ने महज 18 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने अपने रिश्तेदार की मांग पूरी करने के लिए यह वारदात को अंजाम दिया। आरोपी का रिश्तेदार लड़का चाहता था, क्योंकि उसके परिवार में कोई बेटा नहीं था।
घटना 19 अगस्त को शुरू हुई, जब आनंद पर्वत थाने में एक शिकायत दर्ज हुई। शिकायतकर्ता, जो चेन्नई की रहने वाली हैं, अपने तीन महीने के बच्चे के साथ रिश्तेदार से मिलने आनंद पर्वत आई थीं। ट्रेन यात्रा के दौरान एक शख्स उनसे मिला और करीब दो घंटे तक बातचीत कर उनका भरोसा जीता। बहाने से उन्हें एक कपड़े की दुकान पर ले गया और 150 रुपये देकर बच्चे के लिए कपड़ा खरीदने को कहा। इस दौरान वो बच्चे को उठाकर फरार हो गया। शिकायतकर्ता ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया। आनंद पर्वत थाना प्रभारी सुभाष चंद्र और एसीपी पटेल नगर सुनील गुप्ता के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, जिसमें एसआई साहिल, हेड कांस्टेबल सुरेश, संजय, रणवीर, मनीष और अशोक शामिल थे। एडिशनल डीसीपी सेंट्रल प्रशांत चौधरी ने मामले की निगरानी की। टीम ने 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले और एआई आधारित फेस रिकग्निशन सिस्टम (एफआरएस) का इस्तेमाल कर आरोपी की पहचान की।
जांच में पता चला कि आरोपी जितेंद्र कुमार अपने पैतृक गांव खेतड़ी भाग गया था। पुलिस ने तुरंत वहां पहुंचकर उसे दबोच लिया और बच्चे को सुरक्षित बरामद कर मां को सौंप दिया। पूछताछ में जितेंद्र ने बताया कि उसके रिश्तेदार ने उसे आर्थिक मदद का लालच दे लड़का लाने के लिए कहा था। 32 साल के जितेंद्र कुमार, जो खेतड़ी के वार्ड नंबर 10, टोडी मोहल्ला का रहने वाला है, को हिरासत में लिया गया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 Aug 2025 12:23 PM IST