अपराध: दिल्ली द्वारका में अवैध शराब की बड़ी खेप के साथ अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

नई दिल्ली, 23 अगस्त (आईएएनएस)। दिल्ली के द्वारका जिले की स्पेशल टीम ने अवैध शराब तस्करी के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए हरियाणा से दिल्ली लाई जा रही 2850 क्वार्टर (57 पेटी) शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
आरोपी की पहचान रौनक (पुत्र युद्धवीर सिंह, उम्र 27 वर्ष, निवासी बहादुरगढ़, झज्जर, हरियाणा) के रूप में हुई है। पुलिस ने शराब तस्करी में इस्तेमाल की गई होंडा सीआरवी कार भी जब्त कर ली है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी रौनक हरियाणा में बिक्री के लिए आरक्षित शराब को दिल्ली में अवैध रूप से सप्लाई कर रहा था। उसे 14 अगस्त को द्वारका जिले के नजफगढ़-ककरोला रोड स्थित गंदा नाला इलाके में पकड़ा गया। उसके खिलाफ थाना नजफगढ़ में एफआईआर दर्ज की गई है, जो दिल्ली आबकारी अधिनियम की धारा के तहत दर्ज की गई है।
इस कार्रवाई का नेतृत्व द्वारका जिले के डीसीपी अंकित सिंह, आईपीएस के निर्देश पर किया गया। स्पेशल स्टाफ को सूचना मिली थी कि एक होंडा सीआरवी कार में हरियाणा से दिल्ली शराब की तस्करी की जा रही है। इसके बाद इंस्पेक्टर विश्वेंद्र के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, जिसमें हेड कांस्टेबल विजेंद्र, एचसी जगदीश चंद, एचसी आदेश कुमार, डीवीआर/एचसी अजय कुमार, कांस्टेबल प्रदीप और कांस्टेबल रवि शामिल थे। टीम ने एसीपी ऑप्स रामअवतार की निगरानी में इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।
पूछताछ में रौनक ने बताया कि वह बेरोजगार है और जल्दी पैसे कमाने की चाह में यह अवैध धंधा कर रहा था। वह पहले से नशे का आदी भी है और लंबे समय से शराब तस्करी में शामिल था।
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी किस नेटवर्क के जरिए शराब की आपूर्ति कर रहा था और उसके संपर्क में और कौन-कौन लोग हैं। बरामदगी में 57 पेटी (2850 क्वार्टर) हरियाणा में बिक्री हेतु अवैध शराब और एक होंडा सीआरवी कार शामिल हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 Aug 2025 11:35 AM IST