वन्य जीवन: दिल्ली हाईकोर्ट ने सेंट्रल रिज में पेड़ों की कटाई पर लगाई रोक

दिल्ली हाईकोर्ट ने सेंट्रल रिज में पेड़ों की कटाई पर लगाई रोक
दिल्ली हाईकोर्ट ने राष्ट्रीय राजधानी के सेंट्रल रिज क्षेत्र में पेड़ों की कटाई पर रोक लगा दी है।

नई दिल्ली, 13 मई (आईएएनएस)। दिल्ली हाईकोर्ट ने राष्ट्रीय राजधानी के सेंट्रल रिज क्षेत्र में पेड़ों की कटाई पर रोक लगा दी है।

न्यायमूर्ति मिनी पुष्करणा ने पर्यावरण की दृष्टि से संवेदनशील इस क्षेत्र में कूड़ा-कचरा फेंकने पर भी रोक लगाने को कहा है।

कोर्ट का यह आदेश क्षेत्र में बड़े पैमाने पर पेड़ों की कटाई और यहां कचरा डालने की खबरों के बीच आया है। इसी इलाके में तुगलक युग का ऐतिहासिक मालचा महल है।

न्यायमूर्ति पुष्करणा ने कहा कि पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए क्षेत्र में पेड़-पौधों का संरक्षण आवश्यक है।

अदालत ने वन विभाग को यह बताने को कहा कि सेंट्रल रिज में पेड़ों की कटाई की अनुमति कैसे दी गई।

अधिवक्ता गौतम नारायण और आदित्य एन प्रसाद ने कोर्ट में एक याचिका दायर कर दिल्ली में वृक्षारोपण के संबंध में कोर्ट के आदेश की अवमानना का मुद्दा उठाया था।

अब इस मामले पर अगली सुनवाई 24 मई को होगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 May 2024 2:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story