आईएएनएस न्यूज प्वाइंट: दिल्ली के अस्पताल को ईमेल से मिली बम की धमकी

दिल्ली के अस्पताल को ईमेल से मिली बम की धमकी
पूर्वी दिल्ली के गांधी नगर इलाके में स्थित चाचा नेहरू अस्पताल को मंगलवार को बम होने के संबंध में एक ईमेल मिला, जिसके बाद अस्पताल परिसर को खाली करा लिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

नई दिल्ली, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। पूर्वी दिल्ली के गांधी नगर इलाके में स्थित चाचा नेहरू अस्पताल को मंगलवार को बम होने के संबंध में एक ईमेल मिला, जिसके बाद अस्पताल परिसर को खाली करा लिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, बम की सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम बम निरोधक दस्ते और खोजी कुत्तों के साथ अस्पताल पहुंची।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "एहतियात के तौर पर मरीजों को अस्पताल से बाहर ले जाया गया और परिसर में तलाशी ली गई। हालांकि, कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   30 April 2024 3:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story