अपराध: गिरिडीह में शख्स ने मामूली बात पर बुजुर्ग पिता की हत्या की
रांची, 13 मार्च (आईएएनएस)। झारखंड के गिरिडीह में एक शख्स ने मामूली बात पर अपने 75 वर्षीय पिता की गला रेतकर हत्या कर दी। बचाव करने आई पत्नी और अपनी बेटी पर भी उसने चाकू से कई हमले किए।
गांवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में बुधवार सुबह अंजाम दी गई इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है।
पुलिस ने आरोपी आलमगीर आलम को गिरफ्तार कर लिया है।
आलमगीर की पत्नी शेरून खातून के अनुसार, ससुर यानी हसीम मियां सुबह घर से बाहर निकलकर पेशाब करने लगे तो इसी बात से उनका पति नाराज हो गया। उसने चाकू से अपने पिता को गोद दिया और उनकी गर्दन भी रेत डाली।
शेरून खातून ने पुलिस को बताया है कि उन्होंने और उनकी बेटी हीना ने बचाव की कोशिश की तो उन पर भी चाकू से हमला किया गया। दोनों जख्मी हो गई हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 March 2024 12:20 PM IST