अपराध: ब्रिटेन में चाकू के हमले में दो बच्चों की मौत, नौ घायल

ब्रिटेन में चाकू के हमले में दो बच्चों की मौत, नौ घायल
उत्तर-पश्चिम इंग्लैंड के साउथपॉर्ट (मर्सीसाइड) में सोमवार को चाकू के हमले में दो बच्चों की मौत हो गई। स्थानीय पुलिस ने बताया कि हमले में नौ लोग भी घायल हुए हैं।

लंदन, 30 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तर-पश्चिम इंग्लैंड के साउथपॉर्ट (मर्सीसाइड) में सोमवार को चाकू के हमले में दो बच्चों की मौत हो गई। स्थानीय पुलिस ने बताया कि हमले में नौ लोग भी घायल हुए हैं।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, चीफ कांस्टेबल सेरेना कैनेडी ने बताया कि हमले में घायल हुए नौ लोगों में से छह की हालत गंभीर है।

पुलिस ने बताया, "सात से ग्यारह साल के बच्चे 'टेलर स्विफ्ट योगा एंड डांस वर्कशॉप' में क्लास ले रहे थे, तभी अचानक एक हमलावर आया और उन पर हमला कर दिया। दो वयस्क जो बच्चों को बचाने की कोशिश कर रहे थे, वह भी घायल हो गए।''

लंकाशायर के बैंक्स से एक 17 साल के लड़के को हत्या और हत्या के प्रयास के शक में गिरफ्तार किया गया है। हमले के पीछे की मंशा अभी स्पष्ट नहीं है। जांच अभी शुरुआती चरण में है।

पुलिस ने चाकूबाजी की इस घटना को एक 'बड़ी घटना' घोषित किया है। फिलहाल, इसे आतंकवाद से संबंधित नहीं माना जा रहा है।

प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने कहा कि यह हमला सच में भयानक है। हमले से लोगों को दुख है।

मर्सीसाइड पुलिस ने सोमवार को एक बयान में बताया था कि हार्ट स्ट्रीट स्थित में लगभग 11:50 बजे चाकू हमले की सूचना मिली थी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   30 July 2024 8:57 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story