अपराध: जर्मनी के सोलिंगन शहर में फेस्टिवल के दौरान चाकूबाजी, तीन की मौत
बर्लिन, 24 अगस्त (आईएएनएस)। जर्मनी के सोलिंगन शहर में चाकूबाजी की घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है। स्थानीय मीडिया के अनुसार, चाकूबाजी की घटना शुक्रवार रात को हुई, जब सोलिंगन शहर की स्थापना की 650वीं वर्षगांठ मनाई जा रही थी।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने जर्मन मीडिया के हवाले से बताया कि शुक्रवार रात को सोलिंगन में एक उत्सव चल रहा था। शुक्रवार रात करीब 10 बजे एक व्यक्ति ने समारोह में शामिल लोगों पर चाकू से हमला कर दिया।
मीडिया के अनुसार, चाकूबाजी की घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। बताया जा रहा है कि इस समारोह में करीब 80,000 लोग मौजूद थे।
घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। इसके बाद जर्मनी पुलिस ने अलर्ट जारी किया। पुलिस ने समारोह को तुरंत रद्द कर दिया गया और लोगों से घर जाने की अपील की।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस घटना के बाद से अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। फिलहाल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इस घटना को क्यों अंजाम दिया गया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 Aug 2024 8:49 AM IST