राष्ट्रीय: दिल्ली मेट्रो ट्रेन के आगे कूदा शख्स, हुई मौत
नई दिल्ली, 28 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली मेट्रो के आईएनए स्टेशन पर लगभग 30 साल के एक व्यक्ति ने चलती ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
घटना शनिवार शाम को हुई और मृतक की पहचान सत्य निकेतन निवासी भूपिंदर सिंह के रूप में हुई है।
पूरी घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो में एक व्यक्ति समयपुर बादली की ओर जा रही मेट्रो ट्रेन के सामने प्लेटफॉर्म-2 से कूदता नजर आ रहा है।
पुलिस के मुताबिक, शाम करीब 7:30 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को आईएनए स्टेशन पर मेट्रो के सामने एक आदमी के कूदने की कॉल मिली। जिसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "सिंह की पहचान एक कॉल के जरिए हुई, जो उसके मोबाइल फोन पर आई थी।"
अधिकारी ने कहा, "शव को ट्रॉमा सेंटर के मुर्दाघर में रखा गया है और सिंह के इस दुखद कदम को उठाने के फैसले के पीछे का मकसद समझने के लिए आगे की जांच चल रही है।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 Jan 2024 5:26 PM IST