दिल्ली दंगा मामला सुप्रीम कोर्ट में फिर शुरू होगी उमर खालिद-शरजील इमाम की जमानत पर सुनवाई
नई दिल्ली, 17 नवंबर (आईएएनएस)। सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को 2020 के उत्तर पूर्वी दिल्ली दंगों के पीछे कथित बड़ी साजिश के आरोपी छात्र नेताओं उमर खालिद, शरजील इमाम, गुलफिशा फातिमा और अन्य कार्यकर्ताओं की जमानत याचिकाओं पर सुनवाई फिर से शुरू करने वाला है।
ये सभी छात्र नेता कड़े गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत सलाखों के पीछे हैं।
सर्वोच्च न्यायालय की वेबसाइट पर प्रकाशित कॉजलिस्ट के अनुसार, जस्टिस अरविंद कुमार और जस्टिस एनवी अंजारिया की पीठ 18 नवंबर को दिल्ली पुलिस का प्रतिनिधित्व करने वाले विधि अधिकारियों की दलीलें सुनेगी।
उमर खालिद और शरजील इमाम की जमानत याचिकाओं का विरोध करते हुए दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष दायर एक विस्तृत जवाबी हलफनामे में कहा कि दोनों छात्र कार्यकर्ताओं ने 2020 के दिल्ली दंगों के पीछे की साजिश को पूर्व नियोजित और सावधानीपूर्वक समन्वित किया था।
दिसंबर 2019 के बाद से उनकी गतिविधियों को जोड़ने वाली चैट, गवाहों के बयान और कॉल रिकॉर्ड का हवाला देते हुए हलफनामे में उमर खालिद को प्रमुख साजिशकर्ताओं में से एक और शरजील इमाम सहित अन्य लोगों के लिए संरक्षक के रूप में वर्णित किया गया है, जो छात्रों को जुटाने, विरोध नेटवर्क बनाने और प्रदर्शन स्थलों का चयन करने के लिए कथित रूप से हिंसक हो गए।
दिल्ली पुलिस के अनुसार, यह साजिश उस समय रची गई थी जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत की आधिकारिक यात्रा पर आने वाले थे। यह सब इसलिए किया गया था ताकि अंतरराष्ट्रीय मीडिया का ध्यान खींचा जा सके और सीएए के मुद्दे को दुनियाभर में बड़ा मामला बनाकर दिखाया जा सके, जैसे कि भारत में मुस्लिम समुदाय पर कोई बड़ा हमला हुआ हो।
सीएए को जानबूझकर मुद्दा बनाया गया जिसे “शांतिपूर्ण प्रदर्शन” के नाम पर लोगों को भड़काने (रेडिकलाइज करने) के लिए इस्तेमाल किया जा सके।
हलफनामे में शरजील इमाम को उमर खालिद की देखरेख में काम करने वाला बड़ा साजिशकर्ता बताया गया है और कहा गया है कि 13 दिसंबर से 20 दिसंबर 2019 के बीच दिल्ली में हुई पहली फेज की गड़बड़ियों को उसी ने आयोजित किया।
इससे पहले, दिल्ली हाई कोर्ट ने शरजील इमाम, उमर खालिद और 2020 के दिल्ली दंगों की बड़ी साजिश वाले केस में शामिल कई अन्य आरोपियों की जमानत याचिकाएं खारिज कर दी थीं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 Nov 2025 11:25 PM IST












