दिल्ली सफाई में कोताही बरतने वाले सरकारी संस्थानों से वसूला जाए जुर्माना, सीएम रेखा गुप्ता का निर्देश
नई दिल्ली, 3 दिसंबर (आईएएनएस)। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार को दिल्ली सचिवालय में प्रदूषण नियंत्रण पर सभी संबंधित विभागों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि प्रदूषण नियंत्रण को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए बताया कि प्रदूषण नियंत्रण को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की गई।
बैठक में सख्त निर्देश दिए गए हैं कि प्रदूषण नियंत्रण के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हमारी सरकार प्रदूषण को इमरजेंसी मिशन की तरह लेकर तुरंत और प्रभावी कार्रवाई कर रही है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति को निर्देश दिया गया है कि प्रदूषण और सफाई में कोताही बरतने वाले सरकारी संस्थानों पर तत्काल चालान काटकर भारी जुर्माना वसूला जाए। बिना अनुमति रोड कटिंग करने और उसे समय पर न भरने वाले संस्थानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए।
संबंधित विभागों को आदेश जारी किए गए हैं कि अगले 72 घंटों के भीतर शहर के सभी गड्ढों की पहचान कर उन्हें भरा जाए।
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि डीडीए को कहा गया है कि वह अपनी सड़कों पर सफाई व्यवस्था को मजबूती से लागू करे, अपनी खाली पड़ी जमीनों से कूड़ा तुरंत हटाए और अपनी मार्केटों को शीघ्र एमसीडी को हस्तांतरित करे ताकि सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके।
दिल्ली मेट्रो को निर्देश दिया गया है कि अपनी एलिवेटेड लाइनों के नीचे की सड़कों की मरम्मत तत्काल करे और धूल नियंत्रण के प्रभावी उपाय सुनिश्चित करे।
उन्होंने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों तथा आईआईटी और पर्यावरण से जुड़े विशेषज्ञों की एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया जा रहा है, जो लगातार प्रदूषण को नियंत्रण में लाने के लिए कार्य करेगी।
रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। बैठक में कैबिनेट सहयोगी मनजिंदर सिंह सिरसा और संबंधित विभागों के उच्च अधिकारी उपस्थित रहे।
इससे पहले उन्होंने कहा कि दिल्ली में वायु प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए दिल्ली सरकार नॉनस्टॉप मिशन मोड में काम कर रही है। हमारी टीमें सड़कों, औद्योगिक इलाकों और हॉटस्पॉट्स पर लगातार स्प्रिंकलिंग, सफाई, निगरानी और त्वरित कार्रवाई में जुटी हैं। हर दिन हजारों किलोमीटर सड़कें धूल-मुक्त की जा रही हैं। हॉटस्पॉट्स पर विशेष टीमें तैनात हैं और प्रदूषण नियंत्रण के प्रयास निरंतर जारी हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 Dec 2025 10:01 PM IST












