अंतरराष्ट्रीय: कांगो में एडीएफ विद्रोहियों के हमले में 35 की मौत
गोमा, 24 जुलाई (आईएएनएस)। डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो (डीआरसी) के पूर्व में एक प्रांत उत्तरी किवु में एलाइड डेमोक्रेटिक फोर्सेज (एडीएफ) के विद्रोहियों ने मंगलवार से बुधवार तक कम से कम 35 लोगों की हत्या कर दी।
स्थानीय सूत्रों ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को ये जानकारी दी है।
सूत्रों के अनुसार, यह हमला लुबेरो क्षेत्र के ओमबेले गांव में हुआ।
सूत्रों ने सिन्हुआ समाचार एजेंसी से कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। कई नागरिक बंधक बनाए गए हैं या लापता हैं।
सूत्रों ने बताया कि जले हुए घरों में पीड़ितों की तलाश बुधवार सुबह से ही जारी है।
एडीएफ की स्थापना 1990 के दशक में युगांडा में कई विपक्षी आंदोलनों के समय की गई थी। युगांडा की सेना से पराजित एडीएफ विद्रोही पूर्वी कांगों में सक्रिय हैं, जहां कांगो और युगांडा की सेना 2021 से एडीएफ के खिलाफ संयुक्त अभियान चला रही है। एडीएफ अब इस्लामिक स्टेट से जुड़ा हुआ है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 July 2024 9:08 PM IST