राष्ट्रीय: भाजपा ने राजस्थान से पैरालंपिक देवेंद्र झाझरिया को चुनावी मैदान में उतारा, पांच मौजूदा सांसदों का टिकट काटा
जयपुर, 2 मार्च (आईएएनएस)। भाजपा ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में 25 सीटों वाले राजस्थान के लिए 15 उम्मीदवार शामिल हैं।
पहली लिस्ट के अनुसार, राजस्थान में पांच लोकसभा सदस्यों को इस बार टिकट से वंचित कर दिया गया है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जहां कोटा से चुनाव लड़ेंगे, वहीं भाजपा ने हाल ही में कांग्रेस छोड़कर पार्टी में शामिल हुए दो नेताओं को भी टिकट दिया है।
भाजपा ने ज्योति मिर्धा को नागौर से टिकट दिया है, जबकि महेंद्रजीत सिंह मालवीय डूंगरपुर-बांसवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे।
ज्योति मिर्धा बीते साल के अंत में हुए विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुईं थीं, जबकि मालवीय कुछ दिन पहले ही कांग्रेस विधायक पद से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हुए थे।
इस बीच, भाजपा ने कनकमल कटारा सहित पांच मौजूदा सांसदों का टिकट काट दिया है। कटारा की जगह बांसवाड़ा (एससी) में मालवीय को लाया गया है।
भरतपुर (एससी) से रंजीता कोली की जगह रामस्वरूप कोली को टिकट दिया गया है, चूरू से राहुल कस्वां का टिकट काटकर पैरालंपियन देवेंद्र झाझरिया को दिया गया है।
जबकि, जालौर-सिरोही से देवजी पटेल की जगह लुंबाराम चौधरी को उम्मीदवार बनाया गया है। उदयपुर (एसटी) रिजर्व सीट पर मन्नालाल रावत ने अर्जुनलाल मीणा की जगह ली है।
साल 2014 में भाजपा ने राजस्थान की सभी 25 सीटों पर जीत हासिल की थी। 2019 में भाजपा ने गठबंधन के तहत नागौर सीट राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के हनुमान बेनीवाल के लिए छोड़ दी थी, जहां बेनीवाल ने जीत हासिल की, वहीं, भाजपा ने बाकी 24 सीटें जीती।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 March 2024 12:16 PM IST