झारखंड धनबाद में युवकों ने अंधाधुंध फायरिंग कर फैलाई दहशत, छापेमारी कर रही पुलिस
धनबाद, 1 जनवरी (आईएएनएस)। झारखंड के धनबाद जिले के निरसा थाना क्षेत्र की काली माटी कॉलोनी में एक जनवरी को बाइक सवार युवकों ने अंधाधुंध फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दी। गनीमत रही कि गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, दो युवक एक बाइक पर सवार होकर काली मंदिर की ओर से कॉलोनी में दाखिल हुए। बाइक पर पीछे बैठा युवक दोनों हाथों में पिस्तौल लेकर लगातार गोलियां चलाता रहा। अचानक हुई फायरिंग से लोग इधर-उधर भागने लगे और कई लोग बाल-बाल बच गए। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। फायरिंग करने वाले युवक का नाम युवराज बताया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार, यह घटना पैसे के लेन-देन से जुड़े विवाद का नतीजा है। निरसा पुलिस और एसडीपीओ रजत माणिक बाकला ने बताया कि निरंजन नामक युवक ने किसी व्यक्ति से करीब 15 हजार रुपए उधार लिए थे। रकम वापस न करने और फोन कॉल का जवाब नहीं देने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया। इसी दौरान रास्ते में दोनों पक्षों का आमना-सामना हुआ और पहले हल्की झड़प हुई, जिसके बाद दो युवकों ने कॉलोनी में घुसकर गोलीबारी की।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से करीब छह खोखे बरामद किए हैं। एसडीपीओ रजत माणिक बाकला ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। साथ ही इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। पुलिस ने स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने और जांच में सहयोग करने की अपील की है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 Jan 2026 8:11 PM IST












