क्रिकेट: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने को तैयार जेम्स एंडरसन

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने को तैयार जेम्स एंडरसन

लंदन, 11 मई (आईएएनएस) इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन इस इंग्लिश समर के बाद संन्यास ले लेंगे।

द गॉर्डियन की एक रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड के टेस्ट कोच ब्रैंडन मैकुलम ने न्यूज़ीलैंड से इंग्लैंड का दौरा किया और एक गोल्फ़ मैच खेलने के दौरान एंडरसन को बताया कि वह अब भविष्य की ओर देख रहे हैं और 2025-26 एशेज की टीम तैयार करना चाहते हैं।

एंडरसन इस साल की शुरुआत में भारत दौरे पर गए थे और वहां 700 टेस्ट विकेट हासिल करने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज़ बने थे। हालांकि उन्होंने सात पारियों में सिर्फ़ 110 ओवर गेंदबाज़ी की थी। पिछले इंग्लिश समर के दौरान वह ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ भी संघर्ष करते दिखाई दिए थे और चार टेस्ट मैचों में उन्हें 85.40 के ख़राब औसत से सिर्फ़ पांच विकेट मिले थे।

जुलाई में होने वाले वेस्टइंडीज़ घरेलू टेस्ट सीरीज़ के दौरान एंडरसन 42 साल के हो जाएंगे। वह इसके बाद श्रीलंका के ख़िलाफ़ होने वाली टेस्ट सीरीज़ के दौरान संन्यास ले सकते हैं, जिसका पहला मैच अगस्त के आख़िरी में एंडरसन के घरेलू मैदान ओल्ड ट्रैफ़र्ड में खेला जाएगा।

शनिवार को इंग्लैंड-पाकिस्तान महिला टी20 मैच के दौरान एंडरसन अपने भविष्य के बारे में जानकारी दे सकते हैं। हालांकि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने अभी इस बारे में कुछ भी बोलने से इनकार किया है।

इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड पुरूष टीम के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब की ने ब्रायडन कार्स, जॉश टंग, मैट पॉट्स, गस एटकिंसन, मैट फ़िशर, साक़िब महमूद और जॉन टर्नर जैसे गेंदबाज़ों का नाम लेते हुए कहा था कि वह चाहते हैं कि तेज़ गेंदबाज़ों की एक नई पीढ़ी आए और टीम को आगे ले चले।

फ़िलहाल एंडरसन काउंटी क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं। उन्होंने कहा था कि वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते वह मई के अंत तक ही कोई काउंटी मैच खेल पाएंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 May 2024 2:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story