मनोरंजन: शो में अपने कैरेक्टर के लिए उर्दू सीख रहे हैं अभिनेता धीरज धूपर
मुंबई, 27 फरवरी (आईएएनएस)। 'रब से है दुआ' के एक्टर धीरज धूपर इन दिनों उर्दू भाषा सीख रहे हैं। इसके लिए वह अपने मेकअप आर्टिस्ट से मदद ले रहेे हैं। साथ ही वह अपनी पत्नी विन्नी अरोड़ा के साथ इसकी प्रैक्टिस करते हैं।
शो में अपने किरदार को लेकर धीरज उर्दू बोली में महारत हासिल कर रहे हैं। वह शो में सुभान की भूमिका निभा रहे हैं।
इस बारे में एक्टर ने कहा, ''किसी किरदार को निभाने और समझने की यात्रा सिर्फ सेट तक ही सीमित नहीं है। उन्होंनेे कहा कि उर्दू भाषा को सीखने के लिए मैंने वर्कशॉप ली और अपने क्रू मेंबर्स के साथ काम किया।"
कुंडली भाग्य' फेम एक्टर ने कहा, '' मेरे मेकअप आर्टिस्ट की उर्दू भाषा पर अच्छी पकड़ है। वह सेट पर हमेशा मेरे आसपास ही रहता है, इससे मुझे मदद मिल जाती है। साथ ही मैं अपनी पत्नी के साथ भी इस पर बात करता हूं।''
शो ने हाल ही में 22 साल का लीप लिया है और अब यह दुआ की बेटियों, सौतेली बहनों इबादत और मन्नत की यात्रा के इर्द-गिर्द घूम रहा है।
धीरज के साथ येशा रुघानी और सीरत कपूर भी शो में महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।
'रब से है दुआ' जी टीवी पर प्रसारित होता है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   29 Feb 2024 1:39 PM IST