टेलीविजन: उत्तम अहलावत ने अपकमिंग शो 'बादल पे पांव है' को डायरेक्टर करने के लिए छोड़ा 'उड़ारियां'
मुंबई, 23 मई (आईएएनएस)। टीवी डायरेक्टर उत्तम अहलावत ने बताया कि वह अमनदीप सिद्धू स्टारर अपकमिंग शो 'बादल पे पांव है' को डायरेक्ट कर रहे हैं, इसलिए उन्होंने 'उड़ारियां' को छोड़ने का फैसला लिया।
'उड़ारियां' में पहले प्रियंका चाहर चौधरी, ईशा मालवीय और अंकित गुप्ता ने एक्टिंग की थी।
उत्तम ने कहा, ''शो 'उड़ारियां' की सफलता के बाद, मेकर्स सरगुन मेहता और रवि दुबे चाहते थे कि मैं उनके अपकमिंग शो 'बादल पे पांव है' को डायरेक्ट करूं। इसलिए, मुझे 'उड़ारियां' छोड़ना पड़ा, जिसकी शूटिंग मैं काफी समय से कर रहा हूं।''
''मैं 'उड़ारियां' से गहराई से जुड़ा हुआ हूं, इसलिए मेरे लिए इससे बाहर निकलना आसान नहीं था। लेकिन, मुझे लगता है कि नई चुनौतियों को स्वीकार करने से हमें आगे बढ़ने में मदद मिलती है। फिलहाल, मैं अपने नए शो को सफल बनाने पर फोकस कर रहा हूं। 'उड़ारियां' हमेशा मेरे दिल के करीब मेरे बच्चे के रूप में रहेगा।''
निर्देशक ने बताया कि उनका अपकमिंग शो दर्शकों के लिए एक सौगात है।
"हमारे नए शो की कहानी बिल्कुल अलग है। दर्शकों के सामने एक नई अवधारणा पेश की जाएगी और वे इसे देखना पसंद करेंगे। मुझे उम्मीद है कि शो दिल जीत लेगा और अच्छा प्रदर्शन करेगा।''
उत्तम को 'चिड़िया घर', 'इश्क का रंग सफेद', 'इत्ती सी खुशी', 'उड़ान', 'मधुबाला- एक इश्क एक जुनून' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' जैसे कई टीवी शो के निर्देशन के लिए जाना जाता है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 May 2024 5:43 PM IST