शोबिज़: यूरोप ट्रिप पर दिव्यांका व विवेक के साथ हुई लूट, एक्ट्रेस ने एम्बेसी से मांगी मदद
मुंबई, 11 जुलाई (आईएएनएस)। टीवी इंडस्ट्री के लविंग कपल दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया 8 जुलाई को अपनी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने के लिए यूरोप गए। पिछले दिनों उन्होंने अपनी इस रोमांटिक ट्रिप की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए। इस दौरान वे लूट का शिकार हो गए। एक्ट्रेस ने बताया कि उनका सारा सामान चोरी हो गया है, इसमें पासपोर्ट, बैंक कार्ड और ट्रिप पर खरीदे गए महंगे सामान शामिल थे।
दिव्यांका ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर घटना के बारे में जानकारी दी।
दिव्यांका ने कहा, "विवेक और मैं सेफ हूं, लेकिन हमारी जरूरत की चीजें, पासपोर्ट, बैंक कार्ड और महंगे सामान हमारी कार से गायब हो गए। बस एम्बेसी से तुरंत मदद की उम्मीद है।"
उन्होंने बताया कि घटना के समय उनकी कार "सिक्योर्ड रिसॉर्ट परिसर" में खड़ी थी।
"जब लूट हुई, तब कार रिसॉर्ट में खड़ी थी। प्लीज हमें यह न बताएं कि किस तरह से सावधानी बरती जानी चाहिए थी। रिसॉर्ट को कार में सामान के बारे में पता था और वे इस मामले को लेकर लेकर बेहद कूल रवैया अपना रहे हैं।"
उन्होंने कहा, "ऐसा किसी के साथ भी हो सकता है... लेकिन मुझे उम्मीद है कि ऐसा नहीं होगा! अगर आप मदद कर सकते हैं, तो करें या सहानुभूति दिखाएं। अगर ऐसा करना मुश्किल लग रहा है, तो कृपया अपना काम करते रहें।"
वर्कफ्रंट की बात करें, तो दिव्यांका को टीवी पर 'बनू मैं तेरी दुल्हन' और 'ये हैं मोहब्बतें' जैसे शो से पहचान मिली। हाल ही में उन्हें 'अदृश्यम' सीरीज में देखा गया है।
लव स्टोरी की बात करें तो दिव्यांका 'ये है मोहब्बतें' के दौरान एक्टर विवेक दहिया को दिल दे बैठी थीं। विवेक से उनकी मुलाकात एक्टर पंकज भाटिया ने कराई था। इसके बाद मुलाकातों का सिलसिला चला और दोनों प्यार में पड़ गए।
दोनों ने 8 जुलाई 2016 को रीति-रिवाज के साथ शादी की थी। उन्होंने चंडीगढ़ और मुंबई में रिसेप्शन भी रखा।
दिव्यांका और विवेक अब एक खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 July 2024 5:36 PM IST