दुर्घटना: पानीपत में कारपेट वेस्ट गोदाम में लगी आग, माल और गोदाम जलकर खाक
पानीपत, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। हरियाणा के पानीपत के बरसत रोड पर शनिवार देर रात अचानक श्री बांके बिहारी कारपेट वेस्ट गोदाम में अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप ले लिया।
घटना की सूचना गोदाम संचालक को दी गई। संचालक ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया। इसके बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की करीब 4 दर्जन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड के कर्मी आग पर काबू पाने के लिए रविवार सुबह तक जुटे रहे।
दरअसल, यह हादसा रात करीब 12 बजे का है। आग इतनी भयंकर थी कि उसने गोदाम में रखे माल और गोदाम की बिल्डिंग को अपने जद में ले लिया। जिसके बाद गोदाम में रखा सामान और बिल्डिंग जलकर खाक हो गया। जिससे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। फिलहाल आग लगने की वजहों का खुलासा नहीं हुआ है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 April 2024 2:55 PM IST