स्वास्थ्य/चिकित्सा: डॉक्टरों ने महिला के कूल्हे से 3 साल से धंसी सुई निकाली
नई दिल्ली, 26 मई (आईएएनएस)। एक जटिल ऑपरेशन में, डॉक्टरों ने 49 साल की एक महिला रंभा देवी के कूल्हे की मांसपेशियों में तीन साल से धंसी सुई निकाली। तीन साल पहले सिलाई करते वक्त महिला के कूल्हे में सुई फंस गई थी।
तीन साल पहले महिला ने सिलाई करते समय सुई को बिस्तर पर रख दिया था। वह कुछ और करने के लिए खड़ी हुई, और फिर अचानक फिसल कर बिस्तर पर गिर गई।
महिला रंभा देवी को तेज दर्द महसूस हुआ और उसे बिस्तर पर टूटी हुई सुई मिली। उसने सोचा कि बाकी का आधा हिस्सा कमरे में कहीं गिर गया होगा।
कई दिनों तक वह सुई के बाकी टुकड़े की तलाश करती रही, लेकिन नहीं मिला। वो दूसरे काम में मग्न हो गई और इसे भूल गई। हालांकि उसे लगातार कूल्हे में दर्द महसूस होता था।
जब दर्द असहनीय हो गया, तो वो डॉक्टर के पास गई। एक्स-रे से पता चला कि खोई हुई 'सुई' उसके कूल्हे की मांसपेशियों में गहरी धंसी हुई है। हालांकि, मामले की जटिलता के कारण, कई डॉक्टरों ने उसकी सर्जरी करने से इनकार कर दिया।
सर गंगा राम अस्पताल में, रंभा की सर्जरी से पहले एक्स-रे और सीटी स्कैन के साथ इमेजिंग की गई। सर्जरी के लिए, अस्पताल को एक एडवांस्ड इमेजिंग सी-आर्म लाना पड़ा।
अस्पताल में जनरल सर्जरी विभाग के वरिष्ठ सलाहकार तरुण मित्तल ने कहा, "सुई को लोकेट करना बहुत मुश्किल था। सुई का सटीक पता लगाने के लिए ऑपरेशन के दौरान कई एक्स-रे लेने पड़े और आखिरकार, टीम ने सुई ढूंढ ली और उसे बिना टूटे निकाल लिया। यह एक बेहद जटिल ऑपरेशन था।''
डॉक्टर ने कहा, "इसलिए जरूरी है कि हमेशा समय पर चिकित्सा सहायता लें और किसी चीज को इग्नोर न करें।"
डॉक्टर ने कहा, महिला अब बिल्कुल ठीक है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   26 May 2024 4:19 PM IST