अंतरराष्ट्रीय: अमेरिका ने भारतीय चुनावों में हस्तक्षेप के आरोपों का किया खंडन
वाशिंगटन, 10 मई (आईएएनएस)। अमेरिका ने भारत में जारी लोकसभा चुनावों में किसी भी तरह के हस्तक्षेप से इनकार किया है।
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने गुरुवार को वाशिंगटन में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भारत में जारी चुनावों में हमारेे देश की कोई भूमिका नहीं है। वहां भारत के लोगों को निर्णय लेना है। मिलर ने कहा कि उनका देश किसी अन्य देश के आंतरिक मामलों मेें हस्तक्षेप नहीं करता।
मिलर रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा की बुधवार की टिप्पणियों पर पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। जखारोवा ने कहा था अमेरिका भारत में धार्मिक स्वंतत्रता पर सवाल उठाकर वहां चल रहे लोकसभा चुनावों को प्रभावित करने का प्रयास कर रहा है।
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने सिख अलगाववादी नेता गुरपतवंत सिंह पन्नून की हत्या की कथित साजिश पर चल रही जांच पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया।
मिलर ने कहा कि यह मामला न्यायालय में है, इसलिए मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 May 2024 3:34 PM IST