कर्नाटक बागलकोट में कुत्ते के काटने से फायर कर्मचारी की मौत, कुल 25 लोगों पर किया था हमला

कर्नाटक बागलकोट में कुत्ते के काटने से फायर कर्मचारी की मौत, कुल 25 लोगों पर किया था हमला
कर्नाटक के बागलकोट जिले के इलकल शहर में 3 नवंबर को एक कुत्ते ने एक ही दिन में 25 लोगों को काट लिया था। अगले दिन नगर पालिका की टीम ने कुत्ते को पकड़ लिया था, लेकिन कुत्ते के काटने से घायल हुए फायर ब्रिगेड कर्मचारी रफीक वालीकर (38) की गुरुवार को हुबली के एक अस्पताल में मौत हो गई।

बागलकोट, 22 नवंबर ( आईएएनएस)। कर्नाटक के बागलकोट जिले के इलकल शहर में 3 नवंबर को एक कुत्ते ने एक ही दिन में 25 लोगों को काट लिया था। अगले दिन नगर पालिका की टीम ने कुत्ते को पकड़ लिया था, लेकिन कुत्ते के काटने से घायल हुए फायर ब्रिगेड कर्मचारी रफीक वालीकर (38) की गुरुवार को हुबली के एक अस्पताल में मौत हो गई।

रफीक को उस समय कुत्ते ने काटा था जब वे ड्यूटी पर थे। शुरू में उन्हें मामूली चोट समझकर सामान्य इलाज कराया गया, लेकिन 20 दिन बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी। उन्हें तुरंत हुबली के केआईएमएस अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने रेबीज (कुत्ते का जहर) की पुष्टि की। इलाज के दौरान उनकी हालत लगातार खराब होती गई और गुरुवार को उन्होंने दम तोड़ दिया।

रफीक की मौत की खबर जैसे ही इलकल शहर में फैली, उन बाकी 24 लोगों में दहशत फैल गई, जिन्हें उसी कुत्ते ने काटा था। इनमें कई छोटे बच्चे भी शामिल हैं। एक बच्चे के होंठ पर गहरा काटा गया था, जिससे होंठ फट गया था। बच्चे की मां अभी डरी-सहमी हुई है और रोज अस्पताल के चक्कर काट रही है।

स्वास्थ्य विभाग अब हरकत में आया है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि सभी 24 घायलों को तुरंत एंटी-रेबीज वैक्सीन की पूरी डोज दी जा रही है। जिन लोगों ने पहले सिर्फ एक-दो इंजेक्शन लिए थे, उन्हें फिर से पूरा कोर्स करवाने को कहा गया है। साथ ही सभी को रेबीज इम्यूनोग्लोबुलिन इंजेक्शन भी लगाया जा रहा है।

नगर पालिका पर भी सवाल उठ रहे हैं कि पकड़े गए कुत्ते की लैब जांच रिपोर्ट अभी तक क्यों नहीं आई। लोगों का कहना है कि अगर जल्दी पता चल जाता कि कुत्ता सच में पागल था, तो रफीक की जान शायद बच जाती।

इलकल शहर में फिलहाल माहौल गम और डर का है। रफीक के परिवार वाले सदमे में हैं, जबकि बाकी घायल परिवार रोज अस्पताल पहुंचकर अपनी और अपने बच्चों की जान की दुआ मांग रहे हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 Nov 2025 7:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story