राष्ट्रीय: भारत-कतर के प्रगाढ़ रिश्तों का सबूत पीएम मोदी का वीडियो
नई दिल्ली, 15 फरवरी (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र अमीरात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कतर पहुंचे। जहां उन्होंने अपने समकक्ष शेख मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान अल थानी से मुलाकात की। इस बीच पीएम मोदी ने कतर दौरे को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने यह बताने की कोशिश की है कि कैसे भारत और कतर की दोस्ती मजबूत हो रही है।
वीडियो में पीएम मोदी के कतर पहुंचने पर शानदार स्वागत को दिखाया गया है। इसके अलावा वहां रह रहे भारतीय समुदाय से उनकी मुलाकात, दोहा में कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी संग द्विपक्षीय वार्ता समेत कुछ शानदार अनुभव उन्होंने सबके साथ शेयर किए हैं।
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, ''मेरी इस यात्रा से भारत-कतर मित्रता में नए आयाम जुड़े हैं। भारत व्यापार, निवेश, प्रौद्योगिकी और संस्कृति से संबंधित प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए तत्पर है। मैं कतर सरकार और वहां के लोगों की खास मेहमान नवाजी के लिए धन्यवाद देता हूं।''
पीएम मोदी का कतर दौरा इस लिहाज से भी खास है कि हाल ही में केंद्र सरकार की सफल विदेशी कूटनीति के बाद कतर की जेल में कैद 8 पूर्व नौसेना के अधिकारियों को छोड़ा गया था, जिसमें 7 स्वदेश आ चुके हैं।
बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने यूएई की राजधानी अबू धाबी में पहले बीएपीएस हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया। इसके अलावा उन्होंने 'अहलान मोदी' कार्यक्रम में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया था। जहां उन्होंने भारत-यूएई की दोस्ती के बारे में बताया था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 Feb 2024 9:10 PM IST