जाने कितनी संपत्ति के मालिक हैं दीपक सारस्वत, जो अक्सर विवादों से नाता रखते हैं l
देशभर में लोग अपनी कला और काम से पहचान बनाते हैं l परंतु कुछ लोग हैं जो अपने खास अंदाज से दिलों पर राज करते हैं l
दीपक सारस्वत, एक ऐसी ही शख्सियत है, जिन्होंने मानव कल्याण के अपने कई वर्ष लगा दिए, कभी सड़कों पर कपड़े कंबल मिठाई और कैश रुपए बाँटते हैं, तो कभी किसी पीड़ित और लाचार की मदद करने प्रशासन से भिड़ जाते हैंl
इनके करानामों को सोशल मीडिया पर लाखों-करोड़ों लोगों द्वारा देखा जाता है व लाखों लोग इन्हें फ़ॉलो भी करते हैं l
इनके कई वायरल हुए वीडियो में अक्सर दर्शक कमेंट में पूछते हुए नजर आते हैं - ' कि भाई इतना पैसा कहां से लाते हो? ऐसा क्या काम करते हो, कि सड़कों पर नोट बांट देते हो?'
तो आइए आज चर्चा करते हैं इनके काम के बारे में और जानते हैं कि दीपक सारस्वत कितनी संपत्ति और दौलत के मालिक हैं l
जानें कितनी आय हैं
वैसे तो किसी की व्यक्तिगत आय का अनुमान लगाना मुश्किल है, परंतु हमारे टेलिफोनिक संवाद के दौरान सारस्वत बताते हैं कि- उनके कई व्यवसाय हैं जिनसे वह अपनी अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं, गत वर्ष अनुमानित 10 मिलियन का टर्नओवर इनकी कंपनी की कमाई रही हैं, जो इन्कमटैक्स के दायरे में दिखती है l व्यक्तिगत कमाई से वो करीब 50% पैसा लोगों को रोजगार देने, गरीबों की मदद करने व पीड़ितों को न्याय दिलाने में लगा देते हैं l
बात करें इनके व्यवसाय की
• सारस्वत एक सफल उद्यमी है l दिल्ली और नॉएडा जैसे पॉश इलाकों में इनके होटल हैं,
• मथुरा और मुंबई और कुछ शहरों में इनकी प्रॉपर्टी डेवलपमेंट का काम भी चलता हैं l
• दीपक सारस्वत की Sky Salon नाम से सलून ब्रांच की चेन भी है l जो फिलहाल गाजियाबाद और उदयपुर में स्थित है l
• सारस्वत पिछले 12 साल से मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में भी अपना वर्चस्व बनाए हुए हैं l
• कई नामचीन क्लासेस, सीमेंट, और घरेलू उत्पादकों के टीवी कमर्शियल ऐड बनाते रहे हैं l
• रूहानी' नाम की एक फ़िचर फ़िल्म में बतौर प्रोडूसर रहे हैं l
• सारस्वत 'नमस्कार ग्रुप' नामक फर्म के मालिक हैं, जिसमें 3 प्राइवेट लिमिटेड कंपनी शामिल हैं - नमस्कार एंटरटेनमेंट, नमस्कार इंटरप्राइजेज व नमस्कार वैलनेस l
• नमस्कार वैलनेस- एक आयुर्वेदिक फार्मेसी अभी हाल ही में उन्होंने लांच की है, कई तरह के आयुर्वेदिक दवाइयां निर्माण होती हैं व सस्ती कीमतों पर जरूरतमंदों को भेजी जाती हैं l
• मुंबई, नासिक अहमदाबाद व कई शहरों में विख्यात न्यूज़ चैनल 'नमस्कार न्यूज़' के मालिक भी दीपक सारस्वत है l
• सारस्वत क्रिप्टो करेंसी में भी काफी लंबे समय से डील कर रहे हैं, कई कंपनियों के शेयर खरीदते बेचते रहते हैं l
• इन सबके अलावा भी, सारस्वत की कमाई का एक बड़ा हिस्सा ऑनलाइन सोशल मीडिया से भी आता है l
• सारस्वत ज्ञान और विज्ञान पर आधारित तीन चैनलों के मालिक हैं, जिनके स्वयं के फेसबुक पेज- दीपक सारस्वत' से भी काफी अच्छी कमाई होती है, जिसे वह पूरी तरह लोगों की सेवा करने में खर्च करते हैं l
इनकी घर और संपत्ति
दीपक सारस्वत की संपत्ति की सटीक जानकारी तो नहीं है, किंतु उनका पैतृक आवास ग्वालियर, मध्यप्रदेश में हैं l
उनका एक घर मुंबई, मालाड में स्थित हैं l मुंबई नालासोपारा में जमीन भी उनके पास है l
इसके अलावा दिल्ली और वृन्दावन में भी उनके पास ज़मीन और घर हैं l
उपरोक्त जानकारी हमारे संवाददाता के टेलीफोनिक इंटरव्यू और उनके गूगल सर्च पर आधारित हैं l
Created On :   27 Jun 2023 12:55 PM IST