लोकसभा चुनाव 2024: राहुल गांधी ने जो कहा देश की जनता की नब्ज के हिसाब से कहा उदित राज
नई दिल्ली, 28 मई (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता उदित राज ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा। इसके अलावा उन्होंने पंजाब सरकार में मंत्री बलकार सिंह के कथित अश्लील वीडियो पर भी प्रतिक्रिया दी।
कांग्रेस नेता उदित राज ने लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग से पहले बलकार सिंह के कथित अश्लील वीडियो को लेकर कहा कि चुनाव के दौरान ऐसी चीज आती रहती है। मैं कहूंगा कि एक चरित्र का लेवल होता है, उसको मेंटेन करना होता है, अब मतदाता तय करेंगे।
इसके अलावा उदित राज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान चार जून को भाजपा गुड बाय, नरेंद्र मोदी गुड बाय, टाटा, पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "400 का सिलेंडर जो मिलता था, उसके दाम 1,100 रुपये तक पहुंच गए। लेकिन, अब इसका दाम बढ़ेगा नहीं बल्कि घटेगा। ईडी और सीबीआई अपने विभाग के काम करेंगे। उनको विपक्ष के पीछे जाना नहीं पड़ेगा। जो डर और भय का माहौल है, वह खत्म होगा।"
उन्होंने आगे कहा कि संविधान बचेगा। इनका गुड बाय होगा, देश की जनता ने मन बना लिया है। राहुल गांधी ने जो कहा है वह देश की जनता की नब्ज के हिसाब से कहा है। वह सही होगा। उन्होंने नई संसद को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि जब देश में मनुवाद था, जातिवाद था। तो, देश में कौन सी व्यवस्था थी। अब देश में लोकतंत्र है। जैसे सावरकर ने कहा था कि इस संविधान की जरूरत क्या है? देश में मनुस्मृति लागू कर देनी चाहिए। यह लोग अब उसी दिशा में चल रहे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 May 2024 10:12 PM IST