मानवीय रुचि: केरल के मछुआरों की नाव से टकराया भारतीय मालवाहक जहाज, दो की मौत
कोझिकोड, 13 मई (आईएएनएस)। केरल के मछुआरों की एक नाव को समुद्र में एक भारतीय मालवाहक जहाज ने सोमवार तड़के टक्कर मार दी। हादसे में दो मछुआरों की मौत हो गई।
यह हादसा केरल के चावाकाडू से 32 समुद्री मील की दूरी पर हुआ। उस समय नाव में छह मछुआरे सवार थे। वे शुक्रवार को पोन्नानी से रवाना हुए थे।
मालवाहक जहाज से टकराने के बाद नाव के दो टुकड़े हो गये। जहाज के सदस्यों ने छह मछुआरों में से चार को बचा लिया, जबकि अब्दुल सलाम और गफूर की मौत हो गई।
बाद में भारतीय कोस्ट गार्ड और नौसेना की टीमों ने वहां पहुंचकर दोनों के शव निकाले।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 May 2024 11:38 AM IST