'दुनिया हो जाए अलर्ट', काराकास में धमाकों के बाद कोलंबियाई राष्ट्रपति ने यूएन से की हस्तक्षेप की मांग
काराकास, 3 जनवरी (आईएएनएस)। वेनेजुएला की राजधानी काराकास में शनिवार को कई धमाकों की आवाज सुनाई दी। दावा किया जा रहा है कि अमेरिका ने वेनेजुएला पर ये हमले किए हैं। हालांकि, अमेरिका की तरफ से इस संबंध में अब तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। इस बीच कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने पूरी दुनिया को अलर्ट पर रहने के लिए कहा है। इसके साथ ही उन्होंने संयुक्त राष्ट्र से हस्तक्षेप की मांग की है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने लिखा, "अभी वे काराकास पर बमबारी कर रहे हैं। पूरी दुनिया अलर्ट हो जाए, उन्होंने वेनेजुएला पर हमला किया है। वे मिसाइलों से बमबारी कर रहे हैं। ओएएस और यूएन को तुरंत मिलना चाहिए।"
एक दूसरे पोस्ट में उन्होंने लिखा, "कोलंबिया कल से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का सदस्य है और इसे तुरंत बुलाया जाना चाहिए। वेनेजुएला के खिलाफ हमले की अंतर्राष्ट्रीय वैधता तय करें। पीएमयू को कुकुटा में सक्रिय किया गया है और सीमा पर ऑपरेशनल प्लान है।"
न्यूज एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, धमाकों की आवाज के बाद राजधानी में टेलीकम्युनिकेशन सेवा में थोड़ी रुकावट की खबर सामने आ रही है। हालांकि, अमेरिका की तरफ से अब तक इन धमाकों को लेकर किसी भी तरह का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
बता दें, इन धमाकों की आवाज ऐसे समय में आई है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति ने लगातार वेनेजुएला पर कार्रवाई की चेतावनी दी और दबाव बनाने के लिए कई प्रतिबंध भी लगाए थे।
अमेरिका ने वेनेजुएला में ग्राउंड ऑपरेशन की संभावना के बारे में चेतावनी दी थी। दबाव बनाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ने वेनेजुएला पर बैन बढ़ाए हैं, इलाके में अमेरिकी सेना की मौजूदगी बढ़ाई, और कैरिबियन व पैसिफिक में जहाजों पर ड्रग ट्रैफिकिंग का आरोप लगाया। कैरेबियन सागर में बीते समय में अमेरिकी सेना की कार्रवाई की जानकारी भी सामने आई।
इससे पहले सीआईए ने पिछले साल दिसंबर 2025 में वेनेजुएला के तट पर एक डॉक फैसिलिटी पर ड्रोन हमला किया था। सूत्रों ने बताया कि इस हमले में एक दूर के डॉक को निशाना बनाया गया था, जिसके बारे में अमेरिकी अधिकारियों का मानना था कि इसका इस्तेमाल वेनेजुएला का एक गैंग ड्रग्स स्टोर करने और उन्हें शिपमेंट के लिए नावों पर भेजने के लिए कर रहा था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 Jan 2026 2:26 PM IST












