राजनीति: बीजेपी प्रदेश चुनाव प्रभारी दुष्यंत गौतम दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे

बीजेपी प्रदेश चुनाव प्रभारी दुष्यंत गौतम दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे
भाजपा प्रदेश चुनाव प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम शनिवार को पार्टी चुनाव अभियान को गति देने के लिए दो दिवसीय प्रवास पर उत्तराखंड पहुंचे। इस दौरान वह टिहरी और हरिद्वार लोकसभा क्षेत्रों की चुनाव प्रबंध समिति एवं संकल्प पत्र अभियान के तहत विभिन्न वर्गों के साथ र्बैठकों में शिरकत करेंगे।

देहरादून, 9 मार्च (आईएएनएस)। भाजपा प्रदेश चुनाव प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम शनिवार को पार्टी चुनाव अभियान को गति देने के लिए दो दिवसीय प्रवास पर उत्तराखंड पहुंचे। इस दौरान वह टिहरी और हरिद्वार लोकसभा क्षेत्रों की चुनाव प्रबंध समिति एवं संकल्प पत्र अभियान के तहत विभिन्न वर्गों के साथ र्बैठकों में शिरकत करेंगे।

उन्होंने परेड ग्राउंड स्थित टिहरी लोकसभा चुनाव कार्यालय से प्रचार वीडियो वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद उनका टिहरी लोकसभा की महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करने का कार्यक्रम है, जिसमें लोकसभा कोर कमेटी, चुनाव प्रबंधन समिति, विधानसभा प्रभारी, संयोजक और विस्तारक शामिल होंगे।

इसके बाद दुष्यंत कुमार गौतम दोपहर 3.00 बजे संबंधित लोकसभा के जिलाध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी, संयोजक व विस्तारक की बैठक को संबोधित करेंगे। 4 बजे संकल्प पत्र अभियान के अन्तर्गत आईआरडीटी ऑडिटोरियम में आयोजित संवाद कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   9 March 2024 2:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story