ऑनलाइन गेमिंग मनी 'जोगणियां' मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने राजस्थान में मारे कई ठिकानों पर छापे
चित्तौड़गढ़, 2 दिसंबर (आईएएनएस)। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन उपखंड में मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ऑनलाइन गेमिंग ऐप 'जोगणियां' से जुड़े करोड़ों रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बड़ी कार्रवाई की।
ईडी की टीमें पुलिस सुरक्षा के साथ कपासन शहर में आधा दर्जन से ज्यादा जगहों पर पहुंचीं और एक साथ छापेमारी शुरू कर दी। कार्रवाई की खबर फैलते ही कई जगहों पर सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए।
ईडी के मुताबिक, यह ऑपरेशन 'जोगणियां' नाम के अवैध ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म से जुड़ा है, जो जुआ और बेटिंग के जरिए काले धन को सफेद करने का काम कर रहा था। ऐप के जरिए यूजर्स को लुभाकर पैसे ऐंठे जाते थे, फिर जीत का लालच देकर बड़े-बड़े दांव लगवाए जाते। इससे कमाई के करोड़ों रुपए मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए बैंकों, क्रिप्टो वॉलेट्स और विदेशी अकाउंट्स में घुमाए जाते।
जांच एजेंसी को शक है कि इस पूरे नेटवर्क का सूत्रधार कपासन नगरपालिका का पार्षद बालमुकुंद ईनाणी है। ईनाणी पर पहले से ही कपासन थाने में करीब एक दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें धोखाधड़ी, जुआ और गुंडागर्दी के आरोप शामिल हैं। वह लंबे वक्त से पुलिस की नजरों में था और अब दुबई भाग चुका है। ईडी को लगता है कि वहां से ही वह इस अवैध कारोबार को चला रहा है।
छापों के दौरान ईडी ने कई दस्तावेज, मोबाइल फोन, लैपटॉप और बैंक रिकॉर्ड जब्त किए। कुछ जगहों पर कैश भी बरामद हुआ, लेकिन कुल रकम का खुलासा बाद में होगा।
ईडी के मुताबिक यह मामला नेशनल लेवल का है, जिसमें कई राज्यों के लोग लिप्त हैं। ईडी को जानकारी मिली थी कि ईनाणी ने स्थानीय युवाओं को लुभाकर इस ऐप का एजेंट बनाया था। जून 2025 में चित्तौड़गढ़ पुलिस ने इसी कांड में तीन युवाओं को गिरफ्तार किया था, जिन्होंने ईनाणी का नाम लिया था। अब ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 Dec 2025 4:55 PM IST












