अन्य खेल: भोपाल में एशियाई चैंपियनशिप के आयोजन के लिए किये जा रहे हैं प्रयास विश्वास सारंग

भोपाल में एशियाई चैंपियनशिप के आयोजन के लिए किये जा रहे हैं प्रयास  विश्वास सारंग
मध्य प्रदेश सरकार में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग बोट क्लब पहुंचे। यहां उन्होंने मध्य प्रदेश वाटर स्पोर्ट्स अकादमी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली।

भोपाल, 16 जुलाई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश सरकार में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग बोट क्लब पहुंचे। यहां उन्होंने मध्य प्रदेश वाटर स्पोर्ट्स अकादमी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली।

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने कहा, “आज मध्य प्रदेश की वाटर स्पोर्ट्स अकादमी का निरीक्षण किया गया है। हम भोपाल को खेल के क्षेत्र में आगे ले जा सकते हैं। हमारी सरकार ने खेल के क्षेत्र में बहुत अच्छा काम किया है।''

उन्होंने एशियाई चैंपियनशिप पर भी बात की। मंत्री ने कहा, “हमारा प्रयास है कि यहां एशियाई चैंपियनशिप का आयोजन किया जाए। इसे लेकर हमारी सरकार प्रयास भी कर रही है। इसके अलावा भोपाल में ओलंपिक के भी कुछ खेल आयोजित किए जा सकते हैं। हमारा खेल विभाग स्कूल और कॉलेज के खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए लगातार प्रोत्साहित कर रहा है।''

विश्वास सारंग ने कहा कि नर्मदा नदी की बात करें तो यहां वाटर स्पोर्ट्स के लिए बहुत कुछ अपग्रेड किया जा सकता है। हम खिलाड़ियों की दक्षता व वाटर स्पोर्ट्स बॉडीज के लिए भी लगातार काम कर रहे हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 July 2024 5:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story