राष्ट्रीय: दिल्ली में दो कारों की टक्कर में एक शख्स की मौत
नई दिल्ली, 15 फरवरी (आईएएनएस)। दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके में दो कारों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि घटना के संबंध में बुधवार शाम करीब 5.49 बजे सूचना मिली, इसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची।
मौके पर पहुंचने पर पुलिस टीम ने पाया कि यह दो कारों के बीच हुई टक्कर थी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ''जिन कारों के बीच टक्कर हुई, उनमें से एक हुंडई एलांट्रा थी, जिसे मानसरोवर गार्डन निवासी वंश जॉली चला रहा था। वह मृत पाया गया। वहीं एक अन्य कार टोयोटा इटिओस का चालक राजेश अरोड़ा मौजूद पाया गया।''
अधिकारी ने आगे कहा कि अपराध और फोरेंसिक टीमों को मौके पर बुलाया गया।
अधिकारी ने कहा, "दुर्घटना बीसीडी चौक पर हुई और कानून के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत कीर्ति नगर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है।"
अधिकारी ने यह भी कहा कि घटनाओं के सटीक अनुक्रम का पता लगाने के लिए सड़क के सीसीटीवी फुटेज एकत्र किए जा रहे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 Feb 2024 3:03 PM IST