राष्ट्रीय: यूपी के बलिया में दो जीपों व पिकअप वैन की टक्कर में छह की मौत

यूपी के बलिया में दो जीपों व पिकअप वैन की टक्कर में छह की मौत
हादसे में दो बच्चों सहित छह लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

बलिया, 27 फरवरी (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के बलिया के बैरिया क्षेत्र में दो जीपों की एक पिकअप वैन से टक्कर हो गई। हादसे में दो बच्चों सहित छह लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

हादसा मंगलवार तड़के हुआ।

बलिया के पुलिस अधीक्षक (एसपी) देव रंजन वर्मा ने बताया कि एक परिवार के सदस्य एक विवाह समारोह में शामिल होने के बाद दो जीपों से घर लौट रहे थे।

उन्होंने कहा,“जब ये वाहन हल्दी-बैरिया सीमा के पास पहुंचे, तो वे एक पिकअप वैन से टकरा गए। स्थानीय लोग और पुलिस घायल लोगों को बचाने के लिए तुरंत मौके पर पहुंचे।”

एसपी वर्मा ने बताया कि हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से घायल लोगों को वाराणसी के एक अस्पताल में रेफर किया गया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   27 Feb 2024 3:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story