राष्ट्रीय: तेलंगाना में दो सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत
हैदराबाद, 27 फरवरी (आईएएनएस)। तेलंगाना में सोमवार देर रात दोसड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं कुछ अन्य लोगों के घायल होने की खबर है।
संगारेड्डी जिले में एक कार को टिपर ने टक्कर मार दी, इसमें तीन युवकों की मौत हो गई। वहींं तीन अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना देर रात एंडोले मंडल के डाकुर के बाहरी इलाके में हुई।
बताया जा रहा है कि कार सड़क किनारे खड़ी थी, तभी पीछे से आए टिपर ने इसमें टक्कर मार दी। इससे मौके पर ही कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतकों की पहचान जोगीपेट के रहने वाले वाजिद, हाजी और मुकर्रम के रूप में हुई है।
नलगोंडा जिले में हुई एक अन्य दुर्घटना में नागार्जुन सागर रोड आगापल्ली में दो कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इसमें दो लोगों की मौत हो गई और कुछ अन्य घायल हो गए।
वहीं, एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा से आ रही दूसरी कार से टकरा गई, इसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा सिद्दीपेट जिले के राजीव राहदारी पर हुआ।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   27 Feb 2024 4:50 PM IST