मणिपुर अलग-अलग संगठनों के 8 आतंकवादी गिरफ्तार, हथियार बरामद
इंफाल, 2 नवंबर (आईएएनएस)। पिछले 24 घंटों में सुरक्षा बलों ने मणिपुर के पांच अलग-अलग जिलों से अलग-अलग बैन संगठनों के आठ आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। इन आतंकियों के पास से कुछ हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए हैं। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आतंकवादी अलग-अलग चरमपंथी समूहों-कंगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (केसीपी), पीपल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी ऑफ कंगलीपाक और पीपल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) से जुड़े थे। इन लोगों को जिरिबाम, इम्फाल ईस्ट, इम्फाल वेस्ट, बिष्णुपुर और काकचिंग से गिरफ्तार किया गया था।
अधिकारी ने कहा कि ये कट्टर आतंकवादी धमकी देने, सरकारी कर्मचारियों, ठेकेदारों और दूसरों से जबरन चंदा वसूलने जैसे कई अपराधों में शामिल थे।
गिरफ्तार आतंकवादियों के पास से कुछ हथियार, एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस, आधार/पैन कार्ड, कई मोबाइल फोन, सिम कार्ड और एक कार बरामद की गई।
सुरक्षा बलों ने कांगपोकपी जिले के पहाड़ी इलाके में अलग-अलग अभियानों में कुछ हथियार और गोला-बारूद बरामद किए। बरामद हथियारों में पांच देसी सिंगल बैरल बंदूकें, दो वायरलेस सेट, कई जूते और युद्ध जैसे कपड़े शामिल हैं।
मणिपुर पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बल पहाड़ी, घाटी और संवेदनशील इलाकों में तलाशी और नियंत्रण अभियान जारी रखे हुए हैं।
अधिकारी के अनुसार, राज्य के विभिन्न जिलों में 115 नाके/चेकपॉइंट लगाए गए हैं ताकि दुश्मन तत्वों और संदिग्ध वाहनों की अवैध गतिविधियों को रोका जा सके।
उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने इंफाल-जिरीबाम राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-37) पर जरूरी सामान ले जाने वाले कई वाहनों को एस्कॉर्ट दिया है। संवेदनशील जगहों पर सख्त सुरक्षा व्यवस्था की गई। वहीं, नाजुक इलाकों में वाहनों की सुरक्षित आवाजाही के लिए सुरक्षा काफिला दिया जा रहा है।
मणिपुर पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर विश्वास न करने और झूठे वीडियो से सतर्क रहने की अपील की। पुलिस ने एक बयान में कहा कि बिना किसी आधार के वीडियो, ऑडियो क्लिप वगैरह के किसी भी सर्कुलेशन की सच्चाई सेंट्रल कंट्रोल रूम से कन्फर्म की जा सकती है। इसके अलावा, सोशल मीडिया पर कई फेक पोस्ट सर्कुलेट होने की संभावना है। इसलिए यह चेतावनी दी जाती है कि सोशल मीडिया पर ऐसे फेक पोस्ट अपलोड करने और सर्कुलेट करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने संबंधित लोगों से लूटी गई बंदूकें, गोला-बारूद और विस्फोटक तुरंत पुलिस या नजदीकी सुरक्षा बल चौकी को लौटाने की अपील की।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 Nov 2025 4:30 PM IST












