बॉलीवुड: करण जौहर इंडस्ट्री के सबसे समझदार फिल्ममेकर इमरान हाशमी
मुंबई, 25 मई (आईएएनएस)। फिल्ममेकर करण जौहर शनिवार को अपना 51वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। उनके साथ 'शोटाइम' में काम कर चुके एक्टर इमरान हाशमी ने उनकी जमकर तारीफ की और कहा कि वह हिंदी सिनेमा में अब तक के सबसे ज्यादा सपोर्ट करने वाले और समझदार फिल्ममेकर हैं।
इमरान ने कहा, ''इसमें कोई शक नहीं कि करण जौहर एंटरटेनमेंट जीनियस हैं। हमारे बीच हंसी-मजाक चलता रहता है, वह इंडस्ट्री में अब तक के सबसे ज्यादा सपोर्ट करने वाले और समझदार फिल्ममेकर हैं। उनके बर्थडे पर हमें उनकी सिनेमैटिक वर्ल्ड को सेलिब्रेट करना चाहिए।''
एक्टर राजीव खंडेलवाल ने कहा कि करण कंटेंट प्लेटफॉर्म में नयापन लेकर आए है। उन्होंने कहा, ''करण जौहर अच्छे से जानते हैं कि ऑडियंस क्या चाहती है, उन्हें कहानी से किस तरह कनेक्ट करना है। चाहे 'कॉफी विद करण' हो या 'शोटाइम', वह कंटेंट प्लेटफॉर्म में नयापन लेकर आए हैं।''
एक्ट्रेस मौनी रॉय ने कहा, "उन्हें दूर से देखने से लेकर करीब से जानने तक, उनके प्रति मेरा सम्मान और भी मजबूत हो गया।"
'शोटाइम' डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 May 2024 1:19 PM IST