बॉलीवुड: ईशा गुप्ता ने मतदान कर सभी से वोट डालने की अपील की
नई दिल्ली, 25 मई (आईएएनएस)। शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के दौरान एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने दिल्ली में अपना वोट डाला।
ईशा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी मां के साथ वोटिंग इंक वाली उंगली दिखाते हुए एक फोटो शेयर की।
फोटो में, ईशा ने "वोट" स्टिकर को ऐड किया और कैप्शन में लिखा, "आओ दिल्ली... आज अपना वोट डालें।"
इस महीने की शुरुआत में, एक्ट्रेस ने मैड्रिड में अपना नया रेस्तरां 'कासा सेल्सास' खोला।
वर्कफ्रंट की बात करें तो, ईशा को पिछली बार 2019 में 'वन डे: जस्टिस डिलीवर्ड' में देखा गया था। अशोक नंदा की निर्देशित इस फिल्म में अनुपम खेर और कुमुद मिश्रा भी नजर आए।
ईशा जल्द ही 'मर्डर' फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म में नजर आएंगी।
आपको बता दें कि ईशा गुप्ता का जन्म 28 नवंबर 1985 में नई दिल्ली में हुआ। उनके पिता एयर फोर्स में ऑफिसर हैं और मां हाउस वाइफ हैं। पिता की पोस्टिंग की वजह से उनका बचपन ज्यादातर देहरादून, दिल्ली और मुंबई में बीता। उन्होंने मास कम्युनिकेशन किया और फिर मॉडलिंग क्षेत्र में चली गईं। साल 2007 में उन्होंने मिस इंडिया में हिस्सा लिया और वह मिस फोटोजेनिक का खिताब जीती।
ईशा ने मॉडलिंग से लेकर एक्टिंग जगत में एक नया मुकाम हासिल किया है। ईशा उन एक्ट्रेस में शामिल हैं, जिन्होंने जमकर इंटीमेट सीन्स दिए। प्रकाश झा की वेब सीरीज 'आश्रम' में उन्होंने 'सोनिया' का रोल अदा किया और बॉबी देओल संग इंटीमेट सीन्स दिए, जिसके चलते उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 May 2024 5:42 PM IST