लोकसभा चुनाव 2024: हर वोट देश की दिशा और दशा तय करेगा आप सांसद राघव चड्ढा

हर वोट देश की दिशा और दशा तय करेगा  आप सांसद राघव चड्ढा
पंजाब की सभी 13 लोकसभा और चंडीगढ़ सीट पर मतदान जारी है। इस कड़ी में आम आदमी पार्टी (आप) सांसद राघव चड्ढा ने शनिवार को मोहाली सीट से वोट डाला। उन्होंने कहा कि हर वोट देश की दिशा और दशा तय करेगा।

चंडीगढ़, 1 जून (आईएएनएस)। पंजाब की सभी 13 लोकसभा और चंडीगढ़ सीट पर मतदान जारी है। इस कड़ी में आम आदमी पार्टी (आप) सांसद राघव चड्ढा ने शनिवार को मोहाली सीट से वोट डाला। उन्होंने कहा कि हर वोट देश की दिशा और दशा तय करेगा।

चड्ढा ने वोट डालने के बाद उंगली पर लगी वोटिंग इंक दिखाई और मीडिया से बात करते हुए कहा, ''आज भारत का महापर्व है। नागरिकों का हर वोट देश की दिशा और दशा तय करेगा। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें।''

उन्होंने आनंदपुर साहिब निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत मोहाली जिले के लखनौर में मतदान किया।

पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर 24,451 मतदान केंद्रों पर व्यापक इंतजाम किए गए हैं। मतदान के लिए राज्य में केंद्रीय बलों सहित करीब 70,000 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।

राज्य में कुल 2,14,61,741 पात्र मतदाता हैं जिनमें 1,12,86,727 पुरुष एवं 1.01,74,241 महिलाएं हैं। थर्ड जेंडर के 773 मतदाता हैं। दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 1,58,718 है। वहीं, 1.614 एनआरआई वोटर भी हैं। मतदान शाम छह बजे तक जारी रहेगा। मतगणना 4 जून को होगी।

पंजाब में इस बार लड़ाई चौतरफा है। आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) और भाजपा अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं। प्रमुख चेहरों में चार बार सांसद रहीं परनीत कौर पटियाला सीट से भाजपा के टिकट पर और एसएडी की तीन बार की सांसद हरसिमरत कौर बादल बठिंडा से अपनी किस्मत आजमा रही हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   1 Jun 2024 10:20 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story