एक्साइज ड्यूटी रिबेट घोटाले में सीबीआई कोर्ट ने 3 लोगों को सुनाई 3 साल की सजा

एक्साइज ड्यूटी रिबेट घोटाले में सीबीआई कोर्ट ने 3 लोगों को सुनाई 3 साल की सजा
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने एक्साइज ड्यूटी में धोखाधड़ी के मामले में तीन लोगों को दोषी ठहराते हुए तीन साल की कैद और जुर्माने की सजा सुनाई है। यह मामला करीब 17 साल पुराना है।

अहमदाबाद, 31 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने एक्साइज ड्यूटी में धोखाधड़ी के मामले में तीन लोगों को दोषी ठहराते हुए तीन साल की कैद और जुर्माने की सजा सुनाई है। यह मामला करीब 17 साल पुराना है।

इस मामले में जिन तीन लोगों को को सजा सुनाई गई है, उनके नाम समीर फतेह मोहम्मद इमामुद्दीन (जो फिलहाल फरार है), तेजस अरविंदभाई देसाई और अमित मुरारीलाल गुप्ता हैं। अदालत ने तीनों को तीन साल की कैद और 50-50 हजार रुपए का जुर्माना भरने का आदेश दिया है। इन पर आरोप था कि उन्होंने फर्जी दस्तावेज के जरिए एक्साइज ड्यूटी में 1.18 करोड़ रुपए से ज्यादा की गलत तरीके से रिबेट हासिल की थी।

सीबीआई ने 20 फरवरी 2009 को एफआईआर दर्ज की थी। जांच एजेंसी के मुताबिक, आरोपियों ने एक आपराधिक साजिश रची और एम/एस साईं इम्पेक्स, सूरत के नाम पर फर्जी निर्यात दस्तावेज को असली बताकर पेश किया। इन दस्तावेज के आधार पर कुल 51 रिबेट क्लेम एप्लिकेशन दाखिल की गईं और करीब 1 करोड़ 18 लाख 39 हजार 833 रुपए की एक्साइज ड्यूटी की रिबेट गलत तरीके से हासिल कर ली गई। इससे सेंट्रल एक्साइज, सूरत को सीधा आर्थिक नुकसान हुआ।

जांच पूरी होने के बाद सीबीआई ने 30 नवंबर 2009 को चार आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। इनमें समीर फतेह मोहम्मद इमामुद्दीन, घनश्याम गोर्धनभाई रफलिया, तेजस अरविंदभाई देसाई और अमित मुरारीलाल गुप्ता शामिल थे।

मामले की सुनवाई के दौरान एक आरोपी घनश्याम गोर्धनभाई रफलिया की मौत हो गई, जिसके बाद कोर्ट ने उनके खिलाफ चल रही कार्यवाही को समाप्त कर दिया। बाकी तीन के खिलाफ ट्रायल पूरा होने के बाद अदालत ने सबूतों के आधार पर उन्हें दोषी माना। अदालत ने साफ कहा कि आरोपियों ने सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचाने के इरादे से फर्जीवाड़ा किया और गलत तरीके से एक्साइज ड्यूटी की रिबेट हासिल की।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   31 Jan 2026 4:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story