अपराध: बलिया कोर्ट से 2007 में हुई हत्या मामले में पांच लोगों को मिली उम्रकैद

बलिया कोर्ट से 2007 में हुई हत्या मामले में पांच लोगों को मिली उम्रकैद
बलिया के जिला कोर्ट ने 2007 के एक हत्या मामले में सात लोगोंं को उम्रकैद की सजा सुनाई है।

बलिया (उप्र), 28 मार्च (आईएएनएस)। बलिया के जिला कोर्ट ने 2007 के एक हत्या मामले में सात लोगोंं को उम्रकैद की सजा सुनाई है।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश हुसैन अहमद अंसारी ने सभी आरोपियों पर 30 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है, जिसमें सदावृक्ष, रवीन्द्र, राम नारायण और हरिद्वार का नाम शामिल है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) देव रंजन वर्मा ने कहा कि दोषियों ने इंद्रजीत की 15 जुलाई, 2007 को बिभीता भुवरी गांव में हत्या कर दी थी, जो उभांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है।

उन्होंने बताया कि पीड़िता के चचेरे भाई संजय यादव की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 March 2024 2:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story