राजनीति: अखिलेश यादव ने संभल की घटना को लेकर भाजपा को घेरा, बोले- देश में जब शांति होगी तब ही विकास होगा
अलीगढ़, 30 नवंबर (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने संभल घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा। उनका कहना है कि देश में जब शांति होगी तब ही विकास होगा।
अखिलेश यादव ने अलीगढ़ में पत्रकारों से बात करते हुए संभल की घटना पर कहा कि प्लेस ऑफ वर्शिप एक्ट, 1991 के बाद इस तरह की बात उठाना, भारतीय जनता पार्टी जानबूझकर इस तरह का माहौल बना रही है। इस देश में जब शांति होगी तब ही विकास होगा, तभी खुशहाली आएगी, तभी लोगों का जीवन बदलेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी कभी शांति नहीं चाहती।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केश प्रसाद मौर्य ने का कहना है कि समाजवादी पार्टी दंगा करना चाहती है और वह उपचुनाव में मिली हार को पचा नहीं रही है। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी उनके खिलाफ आवाज उठा रही है जो उत्तर प्रदेश को संविधान से नहीं चलने देना चाहते हैं। कानून से नहीं चलने देना चाहते हैं।
एएमयू अल्पसंख्यक दर्जे (एएमयू माइनॉरिटी स्टेटस) को लेकर अलीगढ़ में सियासत की जा रही है। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि माइनॉरिटी स्टेटस को लेकर कोई सियासत नहीं है। जो लोग सियासत करना चाहते हैं वो शिक्षा के क्षेत्र में कोई काम नहीं करना चाहते।
भाजपा के 2027 की तैयारी को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि उनकी कोई तैयारी नहीं है। इस बार जनता उनको हटाने जा रही है। जिस तरीके से उन्होंने कुंदरकी में, मीरापुर में या अन्य विधानसभाओं में वोट की लूट की है उसे जनता लोकतंत्र में कभी स्वीकार नहीं कर सकती है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 Nov 2024 9:21 PM IST