अपराध: गिरिडीह में भीड़-भाड़ वाले टैक्सी स्टैंड में युवक की धारदार हथियारों से हत्या
गिरिडीह, 15 मई (आईएएनएस)। झारखंड के गिरिडीह शहर में भीड़-भाड़ वाले टैक्सी स्टैंड में बुधवार को छोटी कुमार नामक युवक पर पांच-छह लोगों ने धारदार हथियारों से हमला किया। उसे आनन-फानन हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
युवक शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह गांव का रहने वाला था। दिनदहाड़े हुई वारदात से शहर में दहशत फैल गई।
युवक की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने गिरिडीह डिस्ट्रिक्ट बोर्ड के पास करीब एक घंटे तक सड़क जाम कर दिया।
वारदात की तफ्तीश में जुटी पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे जमीन विवाद हो सकता है। इसके पहले उसके एक अन्य रिश्तेदार की जमीन विवाद में हत्या हो चुकी है।
छोटी कुमार की शादी तीन माह पहले ही हुई थी। बताया जा रहा है कि वह कोर्ट में किसी मामले में सुनवाई के बाद घर जाने के लिए टैक्सी स्टैंड के पास पहुंचा था, तभी उसपर हमला किया गया।
वारदात एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। पुलिस इसके आधार पर आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 May 2024 1:57 PM IST