आईएएनएस न्यूज प्वाइंट: मुंबई की छह मंजिला इमारत में लगी आग, 40 लोगों को सुरक्षित निकाला
मुंबई, 26 मार्च (आईएएनएस)। मुंबई के उपनगरीय मुलुंड इलाके में मंगलवार को एक कॉर्पोरेट इमारत में आग लग गई। इस हादसे में कम से कम 40-50 लोगों को बचाया गया।
बीएमसी आपदा नियंत्रण के मुताबिक एलबीएस रोड पर 6 मंजिला एविओर कॉरपोरेट पार्क की छठी मंजिल पर सुबह 9.30 बजे के आसपास आग लग गई, जिसमें वहां काम करने वाले कई कर्मचारी फंस गए।
ऊपरी मंजिल में 1000-वर्ग फुट क्षेत्र में फैली आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि आग की लपटें ज्यादा नहीं फैली। उस समय वहां काम कर रहे 40-50 लोगों को मुंबई फायर ब्रिगेड ने सुरक्षित बाहर निकाला।
बीएमसी ने पांच फायर टेंडर और टैंकरों को मौके पर भेजा और आग बुझाने का काम शुरू किया। परिसर को मुंबई पुलिस और एवियोर पार्क सुरक्षा कर्मियों ने घेर लिया।
बीएमसी आपदा नियंत्रण ने कहा कि घटना में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   26 March 2024 12:24 PM IST