बॉलीवुड: 'हीरामंडी द डायमंड बाजार' का पहला गाना 'सकल बन' रिलीज
मुंबई, 9 मार्च (आईएएनएस)। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी वेब सीरीज 'हीरामंडी : द डायमंड बाजार' का पहला गाना 'सकल बन' शनिवार को रिलीज हो गया।
गाने को अमीर खुसरो ने लिखा है और इसे राजा हसन ने अपनी आवाज दी है। गाने के पूरे सेट को गोल्डन रंग से सजाया गया है।
गाने में नजर आ रहीं एक्ट्रेसेज ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी, संजीदा सेख ने अपने शाही अंदाज से लोगों का दिल जीता। इस गाने में पारंपरिक नृत्य देखने को मिला। गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया।
यह ट्रैक भंसाली म्यूजिक के लेबल के तहत जारी किया गया है। 'हीरामंडी : द डायमंड बाज़ार' में मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख और शर्मिन सहगल हैं।
आने वाली सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 March 2024 9:53 PM IST