लोकसभा चुनाव 2024: आलाकमान कहेगा तभी मंडी से लडूंगी चुनाव प्रतिभा सिंह
नई दिल्ली, 28 मार्च (आईएएनएस)। हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह मंडी से चुनाव लड़ने को लेकर पशोपेश में हैं। उन्होंने इस सीट से दोबारा चुनाव लड़ने को लेकर गेंद पार्टी हाईकमान के पाले में डाल दी है।
प्रतिभा सिंह ने मीडिया के सामने एक बार फिर से कहा है कि वह मंडी संसदीय क्षेत्र से चुनाव नहीं लड़ना चाहती हैं। लेकिन, पार्टी का केंद्रीय आलाकमान कहेगा तो वह चुनाव लड़ेंगी।
उन्होंने कहा कि मैंने बार-बार मीडिया के सामने कहा है कि चुनाव से पहले भी एक-डेढ़ साल से हर क्षेत्र का दौरा कर रही थीं। कुछ बातें पार्टी कार्यकर्ताओं और लोगों ने भी कही। इसी वजह से मैं सोच रही थी कि इन परिस्थितियों में चुनाव में उतरूं या नहीं। इस बात को लेकर एक प्रश्न मेरे सामने खड़ा है। कल मैंने सारी स्थिति पार्टी के प्रभारी और मुख्यमंत्री के सामने रखी। सीएम ने यह आश्वासन दिया है कि हम मिलकर वहां का दौरा करेंगे।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री का मानना है कि सरकार ने लोगों की समस्याएं काफी हद तक सुलझा दी है। बाढ़ के समय वह लोगों के बीच गए और यथासंभव मदद की। इसी तरह ओपीए, महिलाओं को पैसे देने, दूध के दाम बढ़ाने के काम सरकार ने किए हैं। मुझे लगता है कि आने वाले चुनाव में हम इन चीजों को लेकर मैदान में जाएंगे और लोगों को संतुष्ट करेंगे।
प्रतिभा सिंह ने कहा कि हम लोग मिलजुल कर बैठक भी करेंगे जिसमें लोगों की समस्याएं भी सुनेंगे। जो मुश्किलें हमारे सामने आई हैं, उसका भी निवारण करेंगे। चुनाव में उतरने को लेकर उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी बात हाईकमान के सामने में रखी है। दिल्ली में फिर एक बैठक होनी है जिसमें पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात होगी।
मंडी लोकसभा सीट से भाजपा ने अभिनेत्री कंगना रनौत को चुनावी मैदान में उतारा है। कांग्रेस के कई नेता जहां कथित रूप से कंगना के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते जा रहे हैं, वहीं कांग्रेस के स्थानीय नेता उनके सामने इस सीट से चुनाव मैदान में उतरने को तैयार नहीं हो रहे हैं। वर्तमान में यहां से मौजूदा सांसद प्रतिभा सिंह खुद चुनाव लड़ने से इनकार कर रही हैं और अब उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला पार्टी हाईकमान के ऊपर छोड़ दिया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 March 2024 6:28 PM IST