सुरक्षा: ईराकी सेना ने हवाई हमले में 5 आईएसआईएस आतंकी मार गिराए
बगदाद, 30 नवंबर (आईएएनएस)। ईराकी सेना ने हाल ही में किए हवाई हमले में उत्तरी प्रांत किर्कुक में पांच आईएसआईएस आतंकियों को मार गिराया। यह जानकारी ईराकी सेना ने शनिवार को दी।
समाचार एजेंसी सिंहुआ के मुताबिक, इराकी बलों ने शुक्रवार को किर्कुक प्रांत के दक्षिण-पूर्वी भाग में स्थित हमरीन पहाड़ी क्षेत्र में आईएस के छिपने के ठिकानों पर हवाई हमले किए। यह जानकारी इराकी जॉइंट ऑपरेशंस कमांड से संबद्ध सुरक्षा मीडिया सेल के एक बयान में दी गई।
ईराकी सेना के बयान के मुताबिक, शनिवार की सुबह, इराकी सेना और इंटेलिजेंस की एक संयुक्त बल ने दो बमबारी किए गए ठिकानों की तलाशी ली और वहां 5 'आतंकवादियों' के शव पाए गए।
बयान में यह भी बताया गया कि संयुक्त बल ने ठिकानों से हथियार, गोला-बारूद, विस्फोटक, लॉजिस्टिक सामग्री और संचार उपकरण भी बरामद किए।
इराक में सुरक्षा की स्थिति 2017 में आईएस की हार के बाद सुधरी है। हालांकि, आईएस के बचे हुए लड़ाके शहर, रेगिस्तानों और पहाड़ी इलाकों में घुसकर सुरक्षा बलों और नागरिकों पर लगातार गेरिल्ला हमले कर रहे हैं।
बता दें कि इससे पहले 24 नवंबर को इराक की 'नेशनल सिक्योरिटी सर्विस' (आईएनएसएस) ने घोषणा की थी कि उसने देश के उत्तरी प्रांत किर्कुक में 'इस्लामिक स्टेट' (आईएस) के एक सेल को नष्ट कर दिया है । इस दौरान छह 'आईएस' आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें इराकी कुर्दिस्तान क्षेत्र का ग्रुप लीडर भी शामिल था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 Nov 2024 10:54 PM IST