राष्ट्रीय: इंदौर : पत्नी की हत्या के आरोपी ने जेल में की खुदकुशी
इंदौर, 23 जनवरी (आईएएनएस)। इंदौर के केंद्रीय जेल में एक विचाराधीन कैदी ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है। आरोपी पर अपनी पत्नी की हत्या का आरोप था।
एमजी रोड थाने की पुलिस के अनुसार अनिल नाम का कैदी केंद्रीय जेल में सजा काट रहा था। सोमवार को वह बैरक नंबर दो के बाथरूम में चादर से लटका हुआ मिला। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
बताया गया है कि आरोपी पर अपनी पत्नी की हत्या का आरोप था और वह जेल में था। आरोपी फल बेचने का काम करता था और उसने पत्नी की नारियल काटने वाले बड़े चाकू से गला काटकर हत्या कर दी थी। अनिल ने आत्महत्या क्यों की इसका खुलासा नहीं हो पाया है। लेकिन, कहा जा रहा है कि वह डिप्रेशन का शिकार था और संभवतः इसी स्थिति में उसने यह कदम उठाया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 Jan 2024 4:58 PM IST