राष्ट्रीय: कांवड़ यात्रा को देखते हुए खाद्य सुरक्षा और पुलिस अधिकारियों ने किया निरीक्षण
नोएडा, 25 जुलाई (आईएएनएस)। गौतमबुद्ध नगर में श्रावण माह में कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत कावड़ियों को शुद्ध खाद्य और पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पुलिस विभाग और जिला प्रशासन ने यात्रा मार्ग में पड़ने वाली दुकानों और ढाबों के साथ मीट की दुकानों का भी निरीक्षण किया है।
गौतमबुद्ध नगर की पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह और डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देशन और सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सर्वेश मिश्रा के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं संबंधित थानों के पुलिस अधिकारी निरंतर कावड़ मार्गों पर स्थित मीट की दुकानों/ढाबों एवं रेस्टोरेंटों का निरीक्षण कर रहे हैं।
इसी कड़ी में सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय ने बताया कि विगत दिवस खाद्य सुरक्षा अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा कांवड़ मार्ग कासना सहित विभिन्न क्षेत्रों में स्थित मीट की दुकानों, ढाबों, रेस्टोरेंट का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
इस दौरान मीट की दुकान, ढाबा एवं रेस्टोरेंट संचालकों को कावड़ यात्रा को देखते हुए उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी किए गए आदेशों का पालन करने की हिदायत दी गई और कहा गया कि यदि किसी के द्वारा भी आदेशों और मानकों का उल्लंघन किया जाएगा तो संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय ने बताया कि पुलिस आयुक्त एवं डीएम के निर्देशन में आगे भी इसी प्रकार से अभियान जारी रहेंगे, ताकि कावड़ यात्रियों को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध हो सके।
पुलिस टीम और जिला प्रशासन की टीम लगातार कांवड़ मार्ग पर अपनी निगरानी बनाए हुए है। इसके साथ पुलिस प्रशासन ने अपनी 10 अस्थायी चौकियां भी बनाई हैं, जिनमें 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। यातायात विभाग ने जरूरत के मुताबिक कई मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन भी किया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 July 2024 5:14 PM IST