बॉलीवुड: दिलचस्प रोल मिलते ही टीवी पर करुंगा कमबैक आदेश चौधरी
मुंबई, 26 जून (आईएएनएस)। एक्टर आदेश चौधरी टीवी पर कमबैक करना चाहते हैं, इसके लिए वह दिलचस्प किरदार की तलाश कर रहे हैं। फिलहाल, वह म्यूजिक वीडियो में काम करके खुश हैं।
एक्टर ने कहा, "मुझे वो समय याद आता है, जब मैं टीवी पर काम किया करता था। फिलहाल मैं ओटीटी प्लेटफॉर्म और फिल्मों पर फोकस कर रहा हूं। अगर मुझे टीवी पर कोई दिलचस्प रोल मिलता है, तो मैं उसे जरूर करना चांहूगा।''
आदेश ने कहा, "टीवी के लिए किरदारों को चुनना मुश्किल है, और इसके लिए आपको बहुत सावधान रहना होता है। मुझे अभी तक किसी रोल के लिए खास खिंचाव महसूस नहीं हुआ है, लेकिन जिस दिन मुझे कोई ऐसा किरदार मिलेगा, जिसे देख मेरा दिल कहे कि मुझे यह करना चाहिए, मैं फिर से टीवी पर काम करना शुरू कर दूंगा।"
म्यूजिक वीडियो जॉनर के बारे में अपने विचार साझा करते हुए आदेश ने कहा, "म्यूजिक वीडियो में काम करना एक बहुत ही अलग एक्सपीरियंस है। अगर आप गाना देखेंगे, तो आप पाएंगे कि एक्सप्रेशन के लिहाज से यह बहुत अलग है और इसका एक अलग किरदार है। जब आपको कम समय में बहुत कुछ बताना हो, तो यह चुनौतीपूर्ण के साथ-साथ मजेदार भी होता है। इसमें आपको बहुत एक्सप्रेसिव होना पड़ता है।"
आदेश ने कहा, "अब तक मैंने 5-6 म्यूजिक वीडियो किए हैं। हाल ही में मेरा एक गाना 'थोड़ा सा बदनाम' रिलीज हुआ है। इससे पहले मैंने हंस राज हंस के साथ एक म्यूजिक वीडियो किया था। जब मैं किसी शो में एक्टिंग नहीं कर रहा होता हूं, तो म्यूजिक वीडियो में काम करना मेरे लिए एक थैरेपीयूटिक एक्सपीरियंस होता है।"
एक्टर ने कहा, "शो 'लागी तुझसे लगन' में मेरा किरदार मेरे दिल के सबसे करीब था। यह एक गैंगस्टर की भूमिका थी, लेकिन इसमें बहुत सारा प्यार भी था और कई परतों वाली इमोशनल जर्नी थी। मुझे ऐसी भूमिकाएं पसंद हैं।''
उन्होंने कहा, ''अगर मुझे मौका मिले तो मैं 'लागी तुझसे लगन' पार्ट 2 जैसा कुछ करना पसंद करूंगा। मैं हमेशा ऐसे किरदार की तलाश में रहता हूं, जहां मैं गहराई दिखा सकूं, कड़ी मेहनत कर सकूं और किरदार के अलग-अलग पहलुओं को सामने ला सकूं।''
आदेश ने अपने करियर में 'ससुराल सिमर का', 'लागी तुझसे लगन', 'मैत्री', 'लाल इश्क', 'दीया और बाती हम', 'देश की बेटी नंदिनी', 'मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की', 'डोली अरमानों की' और 'ये दिल सुन रहा है' जैसे शो में काम किया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   26 Jun 2024 12:33 PM IST