अंतरराष्ट्रीय: चीन और बेलारूस के विदेश मंत्रियों ने की वार्ता

चीन और बेलारूस के विदेश मंत्रियों ने की वार्ता
चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने पेइचिंग में यात्रा पर आए बेलारूस के विदेश मंत्री मस्किम रिचेंकोव के साथ वार्ता की। वांग यी ने बेलारूस को शांगहाई सहयोग संगठन का सदस्य बनने पर बधाई दी।

बीजिंग, 9 जुलाई (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने पेइचिंग में यात्रा पर आए बेलारूस के विदेश मंत्री मस्किम रिचेंकोव के साथ वार्ता की। वांग यी ने बेलारूस को शांगहाई सहयोग संगठन का सदस्य बनने पर बधाई दी।

उन्होंने कहा कि चीन एससीओ के वर्तमान अध्यक्ष देश के नाते विभन्न पक्षों के साथ शांगहाई भावना का प्रचार कर समन्वय मज़बूत कर एससीओ को अधिक व्यावहारिक और मजबूत बनाने को तैयार है ताकि एससीओ की आवाज़ अधिक बुलंद हो और शांति, स्थिरता व विकास बढ़ाने में अधिक बड़ी भूमिका निभाई जाए।

मस्किम रिचेंकोव ने कहा कि विदेश मंत्री बनने के बाद चीन मेरी पहली विदेश यात्रा का गंतव्य है। हम चीन के साथ विभिन्न क्षेत्रों के व्यावहारिक सहयोग का विस्तार करने को उत्सुक हैं। बेलारूस सक्रियता से एससीओ वृहद परिवार की विभिन्न गतिविधियों में भाग लेगा। दोनों पक्षों के समान विचार हैं कि वे पारस्परिक विश्वसनीय दोस्त बने रहेंगे। वे वैश्विक दक्षिण देशों की एकता व समन्वय मजबूत कर एक साथ विकासशील देशों के जायज़ हितों की सुरक्षा करेंगे।

दोनों पक्षों ने यूक्रेन संकट पर रायों का आदान-प्रदान भी किया। वांग यी ने कहा कि वर्तमान में फौरन कार्य मैदान के बाहर युद्ध न फैलने, युद्ध न बढ़ने और विभिन्न पक्षों का उकसावा नहीं देने के तीन सिद्दांतों का पालन करना है। चीन रचनात्मक भूमिका जारी रखेगा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   9 July 2024 9:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story