राजनीति: भाजपा ने हमेशा राजस्थान की शिक्षा व्यवस्था को चौपट करने का प्रयास किया भंवर सिंह भाटी

जयपुर, 18 जनवरी (आईएएनएस)। राजस्थान के पूर्व शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने शनिवार को शिक्षा नीति को लेकर राज्य की मौजूदा भाजपा सरकार पर निशाना साधा।
भंवर सिंह भाटी ने कहा कि राज्य में शिक्षा व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता है। यहां जब-जब भाजपा की सरकार रही है, तब-तब शिक्षा व्यवस्था को चौपट करने की कोशिश की गई है। पिछली बार भाजपा ने 17 हजार स्कूलों को बंद कर दिया था और इस बार भी हमें मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है कि बड़ी संख्या में स्कूलों को बंद किया जा रहा है। हम शिक्षा व्यवस्था को बदहाल करने की कोशिश को किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने देंगे।
उन्होंने कहा, "पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कार्यकाल में राज्य में शिक्षा का विस्तार हुआ था। पहले जहां 230 कॉलेज थे, गहलोत सरकार ने 400 नए कॉलेज खोले थे।”
कांग्रेस नेता ने कहा, “ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का दायरा बढ़ा। लेकिन, भाजपा सरकार के पहले बजट में नाममात्र के कॉलेज खोले गए और स्कूलों तथा कॉलेजों के विकास कार्य भी ठप पड़े हैं।"
अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के बारे में बात करते हुए भंवर सिंह भाटी ने कहा, "राजस्थान देश का पहला राज्य है, जहां सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले गए थे। पहले केवल अमीरों के बच्चे ही अंग्रेजी माध्यम में पढ़ते थे। लेकिन, हमारी सरकार ने इन्हें गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों तक पहुंचाया। मौजूदा सरकार की नीति स्कूलों को बंद करने की है, जो गलत है।"
उन्होंने कहा कि प्रदेश और देश में शिक्षकों को बढ़ावा देना सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए। लेकिन, वर्तमान सरकार शिक्षा में गिरावट ला रही है और युवाओं के भविष्य को नुकसान पहुंचा रही है।
उन्होंने कहा, "हमारी सरकार ने हमेशा महापुरुषों को सम्मान दिया, जिन्होंने समाज के विकास में अहम योगदान दिया है।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 Jan 2025 4:41 PM IST